नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को क्रांतिकारी रास बिहारी बोस की 135वीं जयंती पर नमन करते हुए विदेशों में बसे भारतीयों को स्वाधीनता आंदोलन से जोड़ने, गदर आंदोलन और आजाद हिन्द फौज के गठन में उनकी भूमिका को याद किया।
वेंकैया ने ट्वीट कर कहा, महान राष्ट्रवादी क्रांतिकारी श्री रास बिहारी बोस जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृति को प्रणाम!आपने विदेशों में रह रहे भारतीयों को हमारे स्वाधीनता आंदोलन से जोड़ा। प्रथम महायुद्ध के दौरान गदर आंदोलन और द्वितीय महायुद्ध में आज़ाद हिन्द फौज के गठन में प्रेरक भूमिका निभाई। सादर नमन!
उल्लेखनीय है कि रासबिहारी बोस का जन्म 25 मई 1886 को बंगाल में बर्धमान जिले के सुबालदह गांव में हुआ था।