नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 93.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.80 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 99.34 रुपये, 94.71 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 91.01 रुपये, 88.62 रुपये और 86.64 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम पदार्थो की मांग बढ़ने का असर कच्चे तेल के बाजार पर दिखा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ढाई फीसदी तक बढ़ गई। एक दिन पहले कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 1.33 डॉलर चढ़कर 66.44 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.64 डॉलर की तेजी के साथ 63.58 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया।