नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में गिरावट और कीमत में नरमी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.22 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 98.88 रुपये, 94.34 रुपये और 92.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर टिका रहा। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 90.40 रुपये, 88.07 रुपये और 86.06 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 2.21 रुपये और डीजल 2.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया में कच्चे तेल के तीसरे बड़े ग्राहक भारत में कोरोना महामारी की वजह से पेट्रोल—डीजल की मांग पर असर पड़ा है। यही वजह है कि कच्चे तेल के कीमत में नरमी दिख रही है। सिंगापुर में शुरुआती कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 68.67 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.04 डॉलर की नरमी के साथ 65.33 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।