भुवनेश्वर, 17 मई (हि.स.)। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार, 757 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख ,22 हजार, 981 हो गई है। अभी तक राज्य में 5 लाख, 14 हजार 532 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1लाख, 06 हजार, 061 है।
ओडिशा के सूचना व जन संपर्क विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इन 10 हजार, 757 नये मामलों में से 6 हजार, 024 संगरोध से हैं, जबकि 4 हजार, 733 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। संक्रमित पाये गये नए लोग कुल 30 जिलों से हैं। इनमें कटक जिले में सर्वाधिक 973 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
राज्य के अनुगुल जिले से 606 तथा बालेश्वर जिले से 354 संक्रमित मिले है। बरगढ़ जिले से 404, भद्रक से 443 और बलांगीर जिले से 507 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी तरह बौद्ध से 133 , कटक से 973, देवगड़ से 102 और ढेंकानाल जिले से 289 संक्रमित मिले हैं। राज्य के गजपति जिले में 14 ,गंजाम में 209 , जगतसिंहपुर में 219, जाजपुर में 281 और झारसुगुडा जिले में 388 संक्रमित मिले हैं। कलाहांडी जिले से 125 संक्रमित मिले हैं जबकि कंधमाल जिले से 87 संक्रमितों की पहचान हुई है। केन्द्रापडा जिले में 148, केन्दुझर में 208, खोर्धा में 909, कोरापुट में 289 और मालकानगिरि जिले से 123 संक्रमितों के मिलने की सूचना है। मयुरभंज जिले से 454 , नवरंगपुर जिले से 386 संक्रमित मिले हैं जबकि नयागढ़ जिले से 227 संक्रमितों की पहचान की गई है । उधर, नूआपडा जिले से 502, जबकि पुरी जिले से 350 संक्रमितों की पहचान हुई है । रायगड़ा जिले में 136, संबलपुर में 494, सोनपुर में 245, तो सुंदरगढ़ जिले में 832 नये मरीज पाए गये। इधर, स्टेट पूल में 200 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।