नई दिल्ली,15 मई (हि.स.)। भारतीय फुटबॉल टीम को तैयारी शिविर और जून में होने वाले 2022 विश्व कप क्वालीफायर के लिए कतर पहुंचने पर 10 दिनों के कठिन संगरोध से नहीं गुजरना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दल को जैव-सुरक्षित वातावरण में रहना होगा और आयोजकों द्वारा निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।
बता दें कि भारतीय टीम 2022 विश्व कप क्वालीफायर के लिए कमर कस रही है और वे कतर पहुंचने पर तुरंत प्रशिक्षण शुरू कर देगी। हालांकि भारत 2022 फीफा विश्व कप की रेस से बाहर है, बावजूद इसके कतर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच 2023 एशियाई कप के लिए महत्वपूर्ण हैं।
दिल्ली में इकट्ठा होने से पहले भारतीय टीम का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद कतर रवाना होने से पहले टीम का दूसरा टेस्ट किया जाएगा।
इससे पहले, भारतीय टीम ने मार्च में ओमान और यूएई के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेले थे। भारत और ओमान के बीच मैच ड्रा रहा था। हालांकि दुर्भाग्य से, भारत को यूएई के खिलाफ अगले मैच में 6-0 से हार का सामना करना पड़ा,जो 2010 के बाद भारतीय टीम की सबसे बड़ी हार थी।