उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना से लड़ने के लिए दिया सकारात्मकता का संदेश

लखनऊ, 15 मई (हि.स.)।  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आजकल ट्वीट कर लोगों को कोविड के प्रति जागरूक कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए सकारात्मकता का संदेश दिया। 

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि सकारात्मकता हर प्रकार की समस्या को दूर करने में सहयोगी साबित होती है। हम सभी मिलकर कोरोना मरीज के आसपास सकारात्मक माहौल पैदा करें, ताकि वह मानसिक तनाव से मुक्त होकर कोरोना से लड़ने में सक्षम बन सके।
उन्होंने स्लोगन देते हुए कहा कि बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। आइसोलेशन, क्वारंटाइन में रह रहे कोरोना संक्रमित व संभावितों से करें, सही व्यवहार।
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में मानवीयता ना भूलें। भौतिक रूप से दूरी बनाएं, सामाजिक रूप से एक-दूसरे का करें। हम मिलकर कोरोना को हर हाल में हराएंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है और वह लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *