अपनों को खो चुके परिवारों की सहायता का उपराष्ट्रपति ने किया आह्वान

नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों से वसुधैव कुटुंबकम् के सनातन आदर्श के अनुरूप आचरण करते हुए कोरोना में अपनों को खो चुके परिवारों की सहायता के लिए आगे आने का आह्वान किया है।   

उपराष्ट्रपति नायडू ने शनिवार को विश्व परिवार दिवस के मौके पर जारी अपने संदेश में कहा, “आज विश्व परिवार दिवस है। परिवार ही हमारे समाज की मूलभूत इकाई है जो हर परिस्थिति में हमें संबल देती है। महामारी के इस दौर में कई परिवारों ने अपनों को खोया है,उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा है,वसुधैव कुटुंबकम् के सनातन आदर्श के अनुरूप आगे बढ़ कर उन परिवारों की सहायता करें।”