नई दिल्ली,14 मई (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा इस साल महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। 17 वर्षीय शेफाली डब्ल्यूबीबीएल में पहली बार खेलेंगी।
शेफाली के अलावा इस लीग से भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (सिडनी थंडर्स) सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (ब्रिस्बेन हिट्स) और हरफनमौला वेदा कृष्णामूर्ति (होबार्ट हरिकेन्स) भी जुड़ी हुई हैं।
इसके अलावा शेफाली इस साल के अंत में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की 100 गेंदों की घरेलू प्रतियोगिता ‘द हंड्रेड’ के पहले सत्र में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। द हंड्रेड को पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। इस साल इसका आयोजन 21 जुलाई से होगा।
शेफाली का टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 22 मैचों में 29.38 की औसत और 148.31 के स्ट्राइक रेट से 617 रन बनाए हैं। शेफाली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23, 47 और 60 रन बनाए हैं।
2021-05-14