–सहकारी बैंक की तरफ किसानों की 75 करोड़ की देनदारी–बैंक ने निकाली योजना, 30 जून तक फायदा उठा सकेंगे किसान
हिसार, 14 मई (हि.स.)। जिले के किसानों पर सहकारी बैंक के साढ़े 75 करोड़ से अधिक का बकाया है। किसानों की तरफ से ऋण वापसी में बरती जा रही ढ़िलाई के चलते बैंकों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। ऐसे में बैंक ने ऋण वापसी व किसानों को राहत देने के लिए योजना निकाली है, जिसके तहत जिले के 2501 किसान लाखों का लाभ उठा सकते हैं। दी हिसार जिला प्राथमिक सहकारी ऋण एवं ग्रामीण विकास सीमित बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रायसाहब ने शुक्रवार को बताया कि किसानों को राहत देने के लिए बैंक ने आधा ब्याज व जुर्माना माफी की योजना चलाई गई है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। बैंक अधिकारियों के अनुसार हिसार जिले के 2501 किसानों पर 75 करोड़ 56 लाख 25 हजार रुपये बकाया है। हिसार में 449 किसानों पर 13 करोड़ 56 लाख 67 हजार रुपये, आदपपुर में 750 किसानों पर 19 करोड़, 70 लाख 81 हजार रुपये, हांसी में 455 किसानों पर 16 करोड़ 90 लाख 23 हजार रुपये, नारनौंद में 274 किसानों पर 10 करोड़ 50 लाख 77 हजार रुपए और बरवाला में 573 किसानों पर 14 करोड़ 96 लाख 77 हजार रुपए बकाया है। आदमपुर बैंक शाखा प्रबंधक नरेंद्र बैनीवाल ने बताया कि जिन किसानों ने दी हिसार जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित की आदमपुर शाखा से किसी भी योजना के तहत लोन ले रखा है और जिसकी अवधि 30 सितंबर 2020 को अतिदेय हो चुकी है, वे इस स्कीम का लाभ 30 जून तक ले सकता है। नारनौंद बैंक शाखा प्रबंधक रमेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में किसानों को योजना से अवगत करवाया जा रहा हैे ताकि वे इसका लाभ उठा सके। बैंक अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत संबंधित किसान को सारा मूलधन व आधा ब्याज भरना होगा, जिसके बाद उसे सारा जुर्माना व आधे ब्याज की माफी का लाभ दिया जाएगा।
2021-05-14