लखनऊ, 13 मई (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 01360 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएएमटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 मई से करेगा। इससे यात्रियों को मुंबई जाने और वहां से आने में सहूलियत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 01360 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 14, 16, 18, 19 एवं 21 मई को गोरखपुर से लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 14 मई को गोरखपुर से शाम 07 बजे रवाना होकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी,भोपाल, नासिक रोड, कल्याण और दादर आदि स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 03:45 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पहुंचेगी।
इसी तरह से 01359 सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 14, 16, 17 एवं 19 मई को रात 11:30 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन दादर, कल्याण, नासिक रोड, भोपाल, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ गोंडा, बस्ती आदि स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसके अलावा 01330 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का संचालन 13, 15, 17, 20 और 22 मई को शाम 07 बजे गोरखपुर से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बस्ती,गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी, भोपाल और अहमदनगर आदि स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 05:25 बजे पुणे पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
दरअसल, महाराष्ट्र और गुजरात में फंसे लोगों को लाने के लिए रेलवे प्रशासन नियमित के अलावा लगातार अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। जो स्पेशल ट्रेनें पहले से चल रही हैं, उनके फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। ताकि प्रवासियों को आने में दिक्कतें न होने पाए। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गत अप्रैल महीने में ही गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के लिए 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं।
2021-05-13