काठमांडू, 12 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण नेपाल सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया है। नेपाल में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,084 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,13,111 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, काठमांडू-दिल्ली रूट पर दो साप्ताहिक उड़ानें एयर बबल की व्यवस्था के तहत चालू रहेंगी। इससे पहले नेपाल ने सभी घरेलू उड़ानों पर 3 मई से प्रतिबंध लगा दिया था, जबकि 7 मई से 14 मई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। इसी बाच कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 29 अप्रैल से जो निषेधाज्ञा आदेश लागू किए गए थे उसे 27 मई तक बढ़ा दिया गया है।