– शाही जामा मस्जिद और शाही मस्जिद फतेहपुरी के इमामों ने वीडियो पैगाम जारी कर मुस्लिमों को दिया संदेश
नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। देश की राजधानी की दो बड़ी मस्जिदों के इमामों ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच पड़ने वाली ईद की नमाज घरों में ही अदा करने की अपील की है। दोनों इमामां का कहना है कि इस वक्त महामारी अपने पूरे चरम पर है। ऐसी स्थिति में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उनका कहना है कि शरीयत ने हमें इसकी इजाजत दी है जिसपर अमल करके इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है।
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक वीडियो पैगाम जारी करके कहा है कि इस समय कोरोना वायरस महामारी ने हमारे देश में तबाही मचा रखी है। बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। उनका कहना है कि प्रतिदिन हम इस बीमारी का शिकार होने वाले अपनों को खो रहे हैं। इस जानलेवा बीमारी की वजह से हम अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को कब्रिस्तान तक ले जाने के लिए कांधा भी नहीं दे पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं मुसलमानों से अपील करता हूं कि आने वाली ईद के दिन नमाज अपने घरों में ही अदा करें। मस्जिदों और ईदगाहों में जाने की कोशिश बिल्कुल ना करें। उनका कहना है कि जब शरीयत ने इस तरह के हालात में हमें घरों पर नमाज अदा करने की इजाजत दी है तो हमें इसका ख्याल रखना चाहिए और अपने साथ-साथ अपने घरवालों रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों को इस महामारी से बचाने का प्रयास करना चाहिए।
शाही मस्जिद फतेहपुरी के इमाम डॉक्टर मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने अपने वीडियो पैगाम में मुसलमानों से ईद की नमाज घरों में ही अदा करने की अपील की है। उनका कहना है कि शरीयत ने हमें इसकी इजाजत दी है। उन्होंने बताया कि ईद के दिन 4 रकात नफिल नमाज अदा करने की नीयत की जाए और नमाज पूरी होने के बाद तीन बार यह तकबीर ‘‘अल्लाहो अकबर अल्लाहो अकबर लाईलाहा इल्लल्लाहो वल्लाहो अकबर अल्लाहो अकबर वलिल्लाह-हिल-हम्द’’ पढ़ना चाहिए।
उनका कहना है कि अगर मुसलमान ऐसा करेंगे तो उनकी ईद की नमाज हो जाएगी। उन्होंने इस मौके पर मुसलमानों से अपने पास-पड़ोस के लोगों की जकात, खैरात और सदका-ए-फितर आदि से मदद करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना वायरस महामारी से परेशान गरीब परिवारों की इस समय मदद की बेहद जरूरत है। इसलिए मैं मुसलमानों से अपील करता हूं कि वह दिल खोलकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद करें और उनकी हौसला अफजाई करें।
2021-05-12