गुजरातः भावनगर के कोविड केयर सेंटर में आग, सभी 70 मरीज सुरक्षित निकाले गए

– दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग को बुझाया
– मरीजों को देर रात अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया
भावनगर/अहमदाबाद,12 मई (हि.स.)। शहर के कालुभा रोड पर कोविड केयर अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे होटल जेनरेशन एक्स की तीसरी मंजिल के एक कमरे में मंगलवार देर रात आग लग गयी। घटना के तत्काल बाद यहां भर्ती सभी 70 मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
भावनगर शहर के कालुभा रोड पर होटल जेनरेशन एक्स के कमरा नंबर 304 में टीवी यूनिट में शॉर्ट सर्किट से पिछली देर रात आग लग गयी।। होटल के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना देते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों को तत्काल वहां से सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया। आसपास के लोगों ने भी मरीजों को बाहर निकालने में मदद की। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल अधिकारी हीरापारा ने बताया कि कोविड केंद्र में भर्ती 70 कोरोना के रोगियों को सर तख्त सिंह जी अस्पताल और कुछ अन्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। विधायक और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वाघानी भी आग की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को ही उच्च न्यायालय ने राज्य में अस्पतालों के फायर अनापत्ति प्रमाणपत्र मामले में फटकार लगाते हुए हरेक अस्पताल में इसका जायजा लिये जाने की जरूरत बतायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *