नई दिल्ली,11 मई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ले ली है दोनों गेंदबाजों ने सोमवार को पहली खुराक ली और सभी से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया।
दीपक ने ट्वीट किया,”आज ही मुझे कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली। मैं आप सभी से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करता हूं और हमारी देखभाल के लिए हमारी पुलिस, डॉक्टरों और सभी फ्रंटलाइन स्टाफ का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि हम इस कोविड महामारी, से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”
वहीं, सिद्धार्थ ने कहा कि चल रहे कोरोनावायरस संकट को हराने और हमारे जीवन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए वैक्सीन की “कवच” आवश्यक है।
सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, “इस महामारी के खिलाफ युद्ध जीतने का एकमात्र तरीका वैक्सीन का कवच है। आज मुझे पहली खुराक मिली !! मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि कृपया अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। हम सभी चाहते हैं कि हमारा जीवन सामान्य हो जाए।”
इससे पहले सोमवार को चेतेश्वर पुजारा, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ईशांत शर्मा ने भी कोविड-19 वैक्सीन ली। पिछले हफ्ते, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने भी कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक प्राप्त की थी।