दुर्ग, 11 मई (हि. स.)। जिला दुर्ग में सोमवार देर रात तक 666 नए संक्रमित मरीजों मिले हैं। जबकि 991 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। आज 3 दिनों बाद पॉजिटिविटी बढ़कर 18प्रतिशत हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों को सतर्क रहने की ज्यादा हो सकता है। जिला दुर्ग में 3 दिनों के बाद पुनः कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है । आंकड़ा 500 पार करते हुए 666 तक पहुंच गया है। जिले से 3558 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए थे। जिसमें से 666 लोग संक्रमित पाए गए हैं। विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान 10 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। वही 991 मरीजों के द्वारा होम आइसोलेशन एवं अस्पतालों में इलाज कराते हुए स्वस्थ हुए हैं।
2021-05-11