रायपुर: वैक्सीन लगाने के मामले में सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं :भाजपा

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल  अनुसुइया उइके से भेंट कर लगाया आरोप 

रायपुर,11 मई (हि.स.)।सोमवार को  भाजपा के  एक प्रतिनिधिमंडल ने  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल  अनुसुइया उइके से भेंट किया ।भाजपा  प्रतिनिधिमंडल ने  आरोप लगाया कि कोविड-19 वायरस को नियंत्रित  करने के लिए जैसा सक्रिय रहना चाहिए ,वैसा प्रदेश सरकार नजर नहीं आ रही है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वैक्सीन लगाने के मामले में भी कोई स्पष्ट नीति समझ नहीं आ रही है ।कोविड-19 वायरस प्रदेश में गांव में भी प्रवेश कर चुका है । इसे कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य अमले को दिशा निर्देश देने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया ।

राज्यपाल ने  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से कहा कि आदिवासियों के हित के लिए खासकर बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग और जशपुर जिला के आदिवासियों के जान-माल की रक्षा के लिए ऑक्सीमीटर भाप मशीन और वैक्सीनेशन करने के लिए वैक्सीन खरीदने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ जिसमें भाजपा का बहुमत है उनके पास 1000 करोड़ पर पड़ा हुआ है।आदिवासियों के हित के लिए यह राशि खर्च होनी चाहिए, बैंक में रखने से कोई फायदा नहीं है। अतः आप छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निर्देश देवें कि वह राशि स्वीकृत कर उपरोक्त सामग्री क्रय कर आदिवासियों के बीच वितरित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *