अलग- अलग जगहों पर भेजा जायेगा ऑक्सीजन
मुंबई, 11 मई ( हि स ) । भारत में कोविड-19 मरीजों के लिए सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मंगाई गई है। यह ऑक्सीजन नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (जेएनपीटी) पहुंच गया है। यहां से जरूरत के मुताबिक इसे देश भर में भेजा जायेगा।
जेएनपीटी के अध्यक्ष संजय सेठी ने बताया कि जीएसएफ जिजेल जहाज ऑक्सीजन के चार कंटेनर लेकर दुबई के जेबेल अली से पांच मई को भारत के तरफ रवाना हुआ था। यह सोमवार को जेएनपीटी पहुंचा। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का यह कंटेनर यहां से देश के अलग अलग जगहों पर भेजा जाएगा। संजय सेठी ने बताया कि विदेश से मदद लेकर आने वाले जहाजों के लिए जेएनपीटी बंदरगाह में निःशुल्क सेवा दी जा रही है ।