भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी ऑक्सीजन खेप दिल्ली पहुंची

– 11 टैंकरों में 225 टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’

नई दिल्ली,  10 मई (हि.स.)। भारतीय रेलवे की ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन सोमावार को 11 क्रायोजेनिक टैंकरों में 225 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) के साथ दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंच गई। यह भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी ऑक्सीजन खेप है। रेलवे ने अब तक की सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की ढलाई करने वाली इस ट्रेन को गुजरात के हापा से रविवार को रवाना किया था।

रेलवे अभी तक ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों में चार से छह टैंकरों का ही इस्तेमाल कर रहा था। ऑक्सीजन ढुलाई में इस्तेमाल हो रहे क्रायोजेनिक टैंकरों की क्षमता लगभग 20 टन की है। रेलवे इसके अलावा राज्यों द्वारा मुहैया कराये गये 15 से 16 टन क्षमता वाले टैंकरों से भी ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से 70 टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *