22 मई तक क्षेत्र को पूरी तरह सील किया गया
बीजापुर/जगदलपुर ,10 मई(हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित नैमेड पंचायत में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों- दिन बढ़ती जा रही है। तीन हजार की आबादी वाले नैमेड में बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है। जिसकी वजह से नैमेड को जोखिम क्षेत्र बना दिया गया है। नैमेड पंचायत में पिछले सप्ताह करीब 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नैमेड में कोरोना का बढ़ता संक्रमण जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में बाजार पारा, स्कूल पारा और पटेल पारा शामिल है। इस इलाके में कोरोना संक्रमण के फैलने का मुख्य कारण विवाह कार्यक्रम बताये जा रहे हैं। कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाई की किट दी गई है। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भेजा गया है। संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रही है। डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एंटीजन किट से कोरोना जांच कर रही है। फिलहाल संक्रमण की रोकथाम के लिए 22 मई तक क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
2021-05-10