— सप्लाई के लिए जा रहे टैंकर से आक्सीजन निकलने का वीडियो वायरल होने पर मामला प्रकाश में आया
कानपुर, 08 मई (हि.स.)। देश व प्रदेश में जहां आक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसकी उलट तस्वीर देखने को मिली है। यहां पर एक टैंकर से लोगों की जान के लिए संजीवनी का काम करने वाली आक्सीजन का रिसाव होता रहा। हैरत की बात यह है कि चालक भी बेपरवाह होकर गाड़ी चलाता रहा और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। आक्सीजन की यह बर्बादी पीछे चल रहे एक वाहन सवार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जनपद में शनिवार को आक्सीजन सप्लाई को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां सप्लाई के लिए ऑक्सीजन से भरा हुआ टैंकर जा रहा था और इस दौरान उससे रिसाव होता हुआ दिखाई दिया। फूलबाग और बड़े चौराहे की ओर आते हुए टैंकर से आक्सीजन रिसाव से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन आक्सीजन के इस तरह से रिसाव बड़ी चूक का दर्शा गया।
इससे जहां यह बात स्पष्ट है कि जिस मात्रा में यह आक्सीजन सप्लाई के लिए टैंकर जा रहा था, वहां पूरी आक्सीजन नहीं पहुंची और दूसरा टैंकर चालक की लापरवाही। अगर समय रहते रिसाव को बंद कर दिया जाता तो कई जरुरतमंदों को यह आक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती थी जो वर्तमान में बेहद जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। फिलहाल टैंकर से आक्सीजन का रिसाव सेफ्टी वॉल्व में आई गड़बड़ी के चलते होने की बात सामने आ रही है।
इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी नगर (एडीएम सिटी) अतुल कुमार का कहना है कि वीडियो में जिस कंपनी की गाड़ी दिख रही है, वह कानपुर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं करती है। यहां से टैंकर गुजरते हुए शहरवासी द्वारा यह वीडियो बना लिया गया है। गाड़ी का नंबर भी दूसरे राज्य का है। बावजूद इसके हम गाड़ी नम्बर के आधार पर मामले की जांच करा रहे है।
2021-05-08