यमुनानगर, 08 मई (हि.स.) । अपनी जान जोखिम में डाल कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों का विधि विधान से अंतिम संस्कार करने में जुटे सफाई कर्मचारियों को मेयर मदन चौहान ने अपने वेतन से देशी घी देकर सम्मान बढ़ाया। कोरोना के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में यह काम कर मेयर चौहान ने एक मिसाल कायम की हैं। इस दौरान यमुनानगर जोन से सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा व जगाधरी जोन से सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज समेत 12 कर्मचारियों को पांच-पांच किलो देशी घी दिया गया।मेयर चौहान ने उन्हें संस्कार करने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बता दें कि दो दिन पहले मेयर मदन चौहान ने जगाधरी व यमुनानगर के श्मशान घाटों में किए जा रहे कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कारों का निरीक्षण किया था। तब उन्होंने जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे सफाई कर्मचारियों से बातचीत भी की थी। साथ ही उनका सम्मान देने का आश्वासन दिया था। शनिवार सुबह मेयर चौहान ने अपने वेतन व जेब खर्च से लगभग 60 किलो देशी घी मंगवाया और उसे अंतिम संस्कार कर रहे कोरोना योद्धा सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सहायक सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन कांबोज, कर्मचारी राकेश तेजली, मंदीप, विक्रम, सागर, विनोद, धीरज, सुंदर पाल, विजय कुमार व शशि को पांच पांच किलो घी दिया गया। ऐसे में नगर निगम के ये यौद्धा आगे बढ़कर शव को अस्पताल से लेकर आते है और पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार करते है। कोरोना काल में ये योद्धा जो काम कर रहे है वह आसान काम नहीं है। अपनी जान को जोखिम में डाल कर ये योद्धा निरंतर डटे हुए है। ऐसे में इनका सम्मान करना हमारा भी कर्तव्य बनता है। साथ ही उप निगम आयुक्त अशोक कुमार को इन कोरोना योद्धाओं की संस्कार करने में हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
2021-05-08
