छत्तीसगढ़ : एक बार फिर 18+ का वैक्सीनेशन शुरु,रायपुर में आठ केंद्र बनाए गए

रायपुर,8 मई (हि.स.) । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 18+ का वैक्सीनेशन शुरु हो गया है। राजधानी रायपुर में आठ केंद्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने राज्य शासन को 4 मई 2021 को निर्देश दिए थे कि राज्य शासन, 18-44 वर्ष आयु वर्ग के अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल हितग्राहियों के वैक्सीनेशन के लिए अनुपात निर्धारित करे। राज्य शासन ने इस आदेश के परिपालन में निर्णय लिया है। वैक्सीन लगाने के लिए अंत्योदय और बीपीएल श्रेणी के लिए निर्धारित केन्द्रों में हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा, जबकि एपीएल श्रेणी के निर्धारित केन्द्र मंत निर्धारित आई.डी., आाधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा, इसके लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी

रायपुर शहर में  सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा,पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बी.टी.आई.) परिसर अभ्यास पूर्व मा. एवं प्रा. शाला शंकरनगर,बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला बिरगांव में,दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा,कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आरंग और संस्कृतिक भवन, वार्ड कमांक 18, तिल्दा में केंद्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *