कोरोना से निधन के बाद सभी शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार कराएगी योगी सरकार

लखनऊ, 08 मई (हि.स.)। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से हुई लोगों की मौत के बाद अब सभी शवों का अंतिम संस्कार नि:शुल्क कराने का निर्णय किया है। इसको लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी आदेश पत्र में सभी नगर निगम व नगर निकाय को उनके मूल कर्त्तव्य याद दिलाया है। उन्होंने सभी को पत्र जारी करके यह निर्देश दिए है कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण किसी की भी मृत्यु की दशा में नगरीय निकाय की सीमा के अंतर्गत सभी शवों का नि:शुल्क अंतिम संस्कार कराने की व्यवस्था की जाये। साथ ही इस प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जरुरी है। 
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में होने वाले व्यय नगरीय निकाय अपने स्रोतों से या फिर राज्य वित्त आयोग से उपलब्ध कराई गई धनराशि से होगा। यह व्यव एक प्रकरण में अधिकतम पांच हजार रुपये तक होगा।