मेरठ, 08 मई (हि.स.)। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जिलाधिकारी के. बालाजी ने मेरठ में तीन सेंटर बनाकर मरीजों के तीमारदारों को 24 से 48 घंटे में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई है।
जिलाधिकारी के. बालाजी ने शनिवार को बताया कि नगर निगम को दिल्ली रोड स्थित नवभारत विद्यापीठ इंटर कॉलेज, कंकरखेड़ा में डिफेंस एन्क्लेव स्थित सामुदायिक केंद्र और शास्त्रीनगर बी ब्लॉक स्थित सामुदायिक केंद्र में सेंटर बनाकर होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मरीजों केे तीमारदार इन सेंटरों पर सीधे जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर ले सकते हैं। जिसके लिए आधार कार्ड की फोटो स्टेट, डॉक्टर का पर्चा, ऑक्सीजन सिचुएशन की रिपोर्ट और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाते हुए ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर जमा कराना होगा। खाली सिलेंडर जमा कराने के 24 से 48 घंटे के भीतर मरीजों के तीमारदार सेंटर से भरा हुआ ऑक्सीजन का सिलेंडर ले सकते हैं। इस काम में नगर निगम की सहायता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, भवन खंड लोक निर्माण विभाग और मेरठ खंड सिंचाई विभाग के अधिकारी करेंगे।