शिमला, 08 मई (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार सुबह फोन पर हिमाचल में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फोन के माध्यम से हिमाचल में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को कोविड मरीजों की सुविधार्थ ऑक्सीजन,अस्पतालों में बिस्तरो की क्षमता,टीकाकरण अभियान सहित प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों से अवगत करवाया।
जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस संकट से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया है।मुख्यमंत्री ने इस कोरोनाकाल में हिमाचल प्रदेश की चिंता करने के लिए देवभूमि की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति विकट होती जा रही है। शुक्रवार को कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए। एकदिन में सबसे अधिक 56 मौतें हुईं और कोरोना के 4140 मामले सामने आए।
2021-05-08