नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर कोविड-19 महामारी के दौरान अनुकरणीय सेवा प्रदान करने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवकों की सराहना की।
उपराष्ट्रपति वेंकैया ने शनिवार को जारी संदेश में कहा, अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर विश्व भर में स्वास्थ्य और चिकित्सा से जुड़े डॉक्टरों, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं का अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने कहा जरूरी है कि कोविड महामारी के दौर में रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं वैश्विक सहयोग और सहायता बढ़ाएं, आहत मानवता के हर कोने को चिकित्सा संसाधन और अनुसंधान के लाभ उपलब्ध कराएं।