नई दिल्ली 08 मई (हि. स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने (डब्ल्यूएचओ) ने चीन की सिनोफार्म कोविड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक और टीका शामिल हो गया है।
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद देशों को लाखों खुराक आम जनता तक पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। चीन की वैक्सीन सिनोफार्म को 79 फीसदी प्रभावी बताया जा रहा है।
चीन की कोविड वैक्सीन का निर्माण सिनोफार्म कंपनी कर रही है। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ के तकनीकी परामर्श समूह ने चीन के टीके को संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम में शामिल किए जाने की संभावना को मंजूरी दी है।
प्रभावशीलता की जानकारी के अलावा सिनोफार्म ने अपने दो टीकों के बारे में बहुत कम सार्वजनिक आंकड़े जारी किए हैं। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने एक प्रमुख समिति का गठन यह तय करने के लिए किया था कि चीन निर्मित कोविड-19 टीके को आपात स्थिति में इस्तेमाल के वास्ते मंजूरी दी जाए या नहीं।