हैदराबाद, 07 मई (हि.स.)। राज्य में कोरोना प्रकोप के चलते पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में घोषित कर्फ्यू को देखते हुए तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) ने आंध्र प्रदेश जाने वाली बसों को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है।
शुक्रवार को टीएसआरटीसी के प्रभारी प्रबंध निदेशक सुनील शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश में कर्फ्यू के चलते अस्थाई रूप से बसों का संचालन रोकने का निर्णय लिया गया है। शर्मा ने बताया कि टीएसआरटीसी हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के लिये 179 बसों का संचालन करता है, जिसमें सुपर लक्जरी, गरुड़, एक्सप्रेस बसें शामिल हैं। शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश के लिये केवल मेडिकल इमरजेंसी वाहनों को अनुमति होगी। इसके अलावा तेलंगाना से आंध्र के मार्ग से होते हुए जाने वाले अन्य वाहनों को भी रोक दिया है।
2021-05-07