अल्मोड़ा, 07 मई (हि.स.) । कोरोनाकाल में अल्मोड़ा पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का प्रदर्शन किया है। जिले के मासी में पुलिसकर्मियों ने बुखार से पीड़ित बुजुर्ग को डोली के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। मासी के चौना गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी देकर मदद मांगी थी। गांव में कोविड की दहशत के चलते कोई भी बुजुर्ग को हाथ लगाने को तैयार नहीं था। तब मासी पुलिस चौकी से उपनिरीक्षक सुनील धानक अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और बीमार बुजुर्ग को अपने साथी पुलिस कर्मियों की सहायता से डोली में रखकर मुख्य सड़क तक और यहां से अस्पताल पहुंचाया। सुभाष बिष्ट निवासी ग्राम चौना पो. मासी ने 6 मई को पुलिस को फोन कर इस बुजुर्ग के बारे में जानकारी दी थी। चौकी प्रभारी मासी उपनिरीक्षक सुनील धानिक , कांस्टेबल दीपक सक्टा व सुभाष बिष्ट ने संवेदनशीलता को समझते हुए तुरंत मदद की। पीपीई किट पहनकर बुजुर्ग को डोली में बैठाकर कंधे पर रखकर अस्पताल पहुंचाया।
2021-05-07