म.प्र.: 20 दिनों बाद प्रदेश में मिले 12 हजार से कम पॉजीटिव, 18 प्रतिशत हुआ पॉजीटिविटी रेट

भोपाल, 07 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट कम होता नहीं दिख रहा है। लेकिन राहत वाली खबर यह है कि 20 दिनों बाद प्रदेश में नए संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार से नीचे रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 11,708 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को 11,269 केस मिले थे। बीते 24 घंटों में 84 मरीजों की मौत भी हुई है, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 6244 हो गया है।

नए संक्रमितों को मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 50 हजार के करीब पहुंच गया है। जबकि 5 लाख 47 हजार से ज्यादा स्वस्थ्य हुए हैं। बीते 24 घंटों में 4,815 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसमें से 79 प्रतिशत होम आइसोलेट थे। यानी वे घर में ही रहकर इलाज करा रहे थे। जबकि 5 प्रतिशत कोविड केयर सेंटरों में थे। शेष 16 प्रतिशत अस्पतालों में भर्ती थे। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केस 95423 है। इनमें से 63871 होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट 84 प्रतिशत हो गया है। जबकि एक दिन पहले यानी 5 मई को यह 85 प्रतिशत रहा था।

प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 18 फीसद हुआ
पूर प्रदेश में कोरोना संदिग्धों की जांच पहले की तरह जारी है, इसके बावजूद मध्यप्रदेश का पॉजिटिविटी रेट घट कर 18% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1,753, भोपाल में 1,576, ग्वालियर में 910 और ग्वालियर में 795 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा 8 मौतें ग्वालियर में दर्ज की गईं। जबकि इंदौर और जबलपुर में 6-6 व भोपाल में 5 मरीजों की कोरोना से मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *