कैनबरा, 07 मई (हि.स.)। भारत में फजीहत होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत की यात्रा पर लगे प्रतिबंध को जल्द हटाने का फैसला लिया है। अब स्वदेश लाने वाली उड़ानों को फिर से शुरू करेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिए जाने के बाद विदेश मंत्री मैरीसे पायने ने उम्मीद जताई है कि प्रतिबंध 15 मई तक खत्म हो जाएगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आनेवाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस नियम का उल्लंघन करने वाले पर 66,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जुर्माना और पांच साल कैद की सजा का नियम बनाया गया था। पायने ने बताया कि उनका विभाग एयरलाइंस और भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर काम कर रहा है। इससे पहले बुधवार को उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एय जयशंकर के साथ इस संबंध में वर्चुअल बैठक भी की थी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने कहा कि हम भारत से लोगों को लाने के लिए पहला विमान भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इस महीने के अंत तक तीन विमान भेजे जाएंगे जिससे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक वापस आ सके। उन्होंने कहा कि विमान पर सवार होने वाले हर शख्स की रैपिड एंटीजन जांच की जाएगी क्योंकि भारत से आने वाले लोगों के साथ संक्रमण के भी आने का खतरा है।
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना की स्थिति बहुत ही खराब है। एक दिन में 4 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और अब तक 3915 लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति को देखते हुए कई प्रमुख देशों ने भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।