लखनऊ, 07 मई (हि.स.)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मजाहिर खान और सह संयोजक राजा रईस ने लखनऊ के जगतकुटि हिंडोला में 10 दिनों का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल खोलने की तैयारी कर ली है। अस्पताल खोलने के लिए संसाधन जुटा लिए गए हैं और एक सप्ताह में यह अस्पताल उपचार के लिए शुरू हो जाएगा।
मजाहिर खान ने अस्पताल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह अस्पताल संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश जी के नाम पर रहेगा। इसका नाम इंद्रेश एक सन्देश अस्पताल दिया गया है। लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या से अस्पतालों डॉक्टरों पर अधिक काम का बोझ हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए लखनऊ में अस्पताल खोला जा रहा है। जो देश के बड़े मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों से जोड़ा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में भर्ती मरीज को बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश जी की प्रेरणा से लखनऊ की पूरी टीम काम करने को तैयार हैं। वरिष्ठ प्रचारक महीरज ध्वज उर्फ स्वामी मुरारी दास जी ने बैठक कर रजा रिज़वी, सैयद हसन, मौलाना तौकीर, तुसार, निखत बहन, सन्नो उर्फ सिया दुलारी, डॉ रिजवाना गौसिया खानम, इस्लाम अब्बास, इस्लाम खान, मेहंदी हसन समी अंसारी, उस्मान को मरीजों की देखभाल और उन्हें लाने ले जाने का कार्य से जोड़ा है। अस्पताल के लिए चिकित्सकों की एक टोली लगाई जा रही है जो मरीजों का उपचार करेगी।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अस्पताल में निःशुल्क उपचार होगा। अभी तो अस्पताल में 10 बेड लगाए जा रहे हैं, आगे इसे बढ़ाया जाएगा। मंच की तरफ से यह छोटा प्रयास समाज के सेवा कार्य के लिए किया जा रहा है।
2021-05-07