बेंगलुरु, 04 मई (हि.स.)। कर्नाटक में एक बार फिर ऑक्सीजन की कमी लोगों के जीवन पर भारी पड़ गई। मंगलवार को कलबुर्गी के अफजलपुर तालुका के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
अफजलपुर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी टी रत्नाकर ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर सुबह खाली हो गये थे। इन सिलेंडरों को रिफिल कराने के लिए सुबह सात बजे 70 किलोमीटर दूर कलबुर्गी भेजा गया था लेकिन समय से सिलेंडर रिफिल होकर नहीं आ सके थे।इस वजह से चार गंभीर मरीजों की मौत हो गई। रत्नाकर ने बताया कि अस्पताल में 32 कोरोना मरीज भर्ती थे और उनमें से कुछ ऑक्सीजन पर निर्भर थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को चामराजनगर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।
2021-05-04