यमुनानगर, 03 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवाएं प्रधिकरण यमुनानगर द्वारा स्वास्थ्य विभाग व बॉर एसोसिएशन के सहयोग से बॉर रूम जगाधरी में सोमवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायधीश दीपक अग्रवाल उपस्थित थे जिन्होंने लोगों को कोरोना टीकाकरण के बारे में प्रोत्साहित किया। उनके साथ-साथ बॉर एसोसिएशन जगाधरी के प्रधान भानू प्रताप ने भी पूरा सहयोग दिया।
यह जानकारी देते हुए सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं की प्राधिकरण की सचिव गुनीत अरोड़ा ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ-साथ मुँह एवं नाक को ढ़कते हुए सही ढग़ से मास्क पहनना, दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार सही ढ़ंग से धोते रहना एवं सैनिटाइज करना, छींकते एवं खांसते समय आवश्यक रूप से रूमाल या कोहनी का इस्तेमाल करना तथा अपने शरीर की इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए औषधियों के काढ़े का सेवन करना बहुत ही जरूरी है। सभी अनावश्यक यात्रा से बचें। समय- समय पर जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें। सीजेएम गुनीत अरोड़ा ने बताया कि आज बार रूम में आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लगभग 100 वकीलों, पीएलवीज, न्यायिक अधिकारियों, न्यायालय के स्टाफ सदस्यों, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के स्टाफ सदस्यों, उनके परिवारों के सदस्यों व अन्य लोगों को स्वेच्छा से कोरोना के टीके लगाए गए व टीके के फायदे समझाए गए। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी आवश्यक रूप से कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं तथा दूसरे लोगों को भी यह कोरोना का टीका लगावाने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज से यह महामारी शीघ्र सदा के लिए समाप्त हो जाए व लोग स्वस्थ रहें।
2021-05-03