नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत और यूरोप में कोविड-19 की स्थिति और आगामी ईयू+27 प्रारूप में होने वाली बैठक की चर्चा की।
वार्ता के दौरान भारत में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर का भी जिक्र आया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय संघ और उसके सदस्य देशों की ओर से भारत को दी गई त्वरित सहायता की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने इस बात को रेखांकित किया कि जुलाई में हुए शिखर सम्मेलन के बाद भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों में तेजी आई है। दोनों नेताओं ने माना कि 8 मई को भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच होने वाली बैठक आपसी संबंधों को और अधिक गति देने का अवसर प्रदान करेगी।
भारत और यूरोपीय संघ के नेता पहली बार इस तरह की बैठक कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि दोनों रणनीतिक भागीदारी से जुड़े अपने संबंधों को विस्तार देने को कितना महत्व देते हैं।