रायपुर, 03 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में रविवार की देर रात तक 11825 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 12168 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से 154 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 9009 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात लाख 56 हजार 427 हो गई है। छह लाख 27 हजार 051 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,20,367 हो गई है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक बिलासपुर जिला में 1086 , दुर्ग 794, राजनांदगांव 527, बालोद 297, बेमेतरा 139, कबीरधाम 198, धमतरी 202, बलौदा बाजार 596, महासमुंद 505, गरियाबंद 364, रायपुर 1011, रायगढ़ 825, कोरबा 900, जांजगीर-चांपा 955, मुंगेली 479, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 268 नये कारोना मरीज मिले हैं। इसी तरह सरगुजा जिले में 479, कोरिया 359, सूरजपुर 295, बलरामपुर 226, जशपुर 512, बस्तर 89, कोंडागांव 207, दंतेवाड़ा 66, सुकमा 27, कांकेर 373, नारायणपुर 14, बीजापुर 30 और अन्य राज्य से दो नये करोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना से रायपुर में 32 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह बिलासपुर 22, रायगढ़ 16, कोरबा 13 और धमतरी जिला में 10 लोगों की मौत हुई है।
2021-05-03