ढाका, 03 मई (हि.स.)। बांग्लादेश में सोमवार को दो नावों के आपस में टकराने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई है।
स्थानीय पुलिस के अध्यक्ष मिराज होसैन ने मीडिया को बताया कि हमने पांच लोगों को बचा लिया है और 25 शव बरामद किए गए हैं।
यह हादसा शिबचर कस्बे के पास पद्मा नदी में कम से कम 30 यात्रियों और बालू ले जा रहे भरी नाव के बीच हुई। एक अन्य पुलिसकर्मी ने बताया कि अभी कई लोग लापता हैं और अग्निशमन विभाग और राहतकर्मी बचाव काम में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस तरह की घटनाएं बांग्लादेश में आम हैं। विशेषज्ञ इसके लिए खराब व्यवस्था और जहाजों में भीड़भाड़ को इसके लिए दोषी ठहराते हैं। इससे पहले अप्रैल में नाव के डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।