नई दिल्ली,02 मई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए आज का दिन काफी यादगार है। रैना ने 11 साल पहले आज ही के दिन 02 मई 2010 को टी-20 विश्व कप में शतक लगाया था। इसी के साथ टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में 60 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान रैना का स्ट्राइक रेट 168.33 का था। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 5 छक्के और 9 चौके जड़े थे। रैना की इस शतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन ही बना पाई थी और 14 रन से मैच हार गई थी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जैक कैलिस ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
2021-05-02