कोलकाता, 02 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आ रहे हैं। अपराह्न 3:00 बजे तक की मतगणना के मुताबिक राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्लीनस्वीप करती हुई तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही हैं। अब तक 292 में से 207 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे है, जबकि महज 81 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। अभी तक तृणमूल कांग्रेस के छह उम्मीदवारों की जीत हो चुकी है।
विधानसभा क्षेत्र महेशतला से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दुलाल दास विजयी हुए हैं। सोनारपुर उत्तर विधानसभा सीट से फिरदौसी बेगम 22 हजार मतों से विजयी हुई हैं। इससे पहले उलूवेरिया नॉर्थ सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विदेश बोस जीत चुके हैं। वह 17212 वोट से जीते हैं। इसके अलावा सोनारपुर दक्षिण सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार लवली मैत्र विजयी हुई हैं। बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और मंत्री सुब्रत मुखर्जी विजयी हुए हैं। हावड़ा के शिवपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के मनोज तिवारी चुनाव जीत गए हैं। इसके अलावा सुबह से ही नंदीग्राम सीट से पीछे चल रही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी शुभेंदु को पछाड़कर अब आगे हो गई हैं। इन नतीजों से स्पष्ट है कि अब भारतीय जनता पार्टी के लिए इस अंतर को पाटना मुश्किल लग रहा है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि पार्टी आत्ममंथन करेगी कि कहां गलती हुई। विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर तृणमूल कांग्रेस से आए नेताओं को पार्टी में शामिल किए जाने को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया और कहा कि अब इस बात पर भी मंथन की आवश्यकता है कि दूसरी पार्टियों से आए लोगों ने भाजपा को मजबूती दी या नुकसान पहुंचाया।
2021-05-02