भिवानी, 02 मई (हि. स.)। कोरोना महामारी के कहर के बीच भिवानी में राहत की खबर आई है। यहां 18 वर्ष व उससे उपर के लोगों के लिए वैक्सीन पहुंच चुकी है और वैक्सीन लगाने का काम भी शुरु हो गया है। वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं में खासा उत्साह है। वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी कह रहे हैं कि जैसे-जैसे वैक्सीन ज्यादा मात्रा में आएगी, वैसे वैसे वैक्सीनेशन सेंटरों की संंख्या भी बढाई जाएगी। बता दें कि कोरोना महामारी अपने चर्म पर है। चारों तरफ किसी ना किसी चीज व सुविधा की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन व वैक्सीन रामबाण है। बात करें भिवानी की तो यहां 10 हजार वैक्सीन आई हैं, जिन्हे लगाने का काम भी शुरु हो गया है। कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं में खासा उत्सह देखने को मिला। चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में बनाए गए वार रूम में युवाओं की वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन लग गई। वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं ने बताया कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के बताए अनुसार अपने व अपने परिवार के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आशीष सांगवान ने बताया कि भिवानी में 18 वर्ष आयु वाले युवाओं के लिए 10 हजार वैक्सीन पहुंची है। ।
2021-05-02