मेरठ में शुरू हुआ नया ऑक्सीजन प्लांट, रोज भरेंगे 800 सिलेंडर

मेरठ, 02 मई (हि.स.)। ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए रविवार को रिठानी में नया ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया। इस प्लांट से हर रोज 800 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जाएंगे। इससे मेरठ जनपद में ऑक्सीजन का संकट से उबरने में मदद मिलेगी। 
जिलाधिकारी के. बालाजी ने रविवार को रिठानी में माहेश्वरी गैस प्राइवेट लिमिटेड के ऑक्सीजन गैस प्लांट का कंपनी संचालकों के साथ औपचारिक उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि रिठानी में नया प्लांट लगने से ऑक्सीजन संकट से उबरने में बड़ी मदद मिलेगी। इस प्लांट से प्रतिदिन 800 सिलेंडर भरे जाएंगे और मेरठ के अस्पतालों में सप्लाई होंगे। पूठा रोड पर लगा यह ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल से बाहर बना पहला प्लांट है। गौरतलब है कि मेरठ में एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज और एनसीआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *