भुवनेश्वर, 02 मई (हि.स.)। राज्य में पिछले 24 घंटों में 8015 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 462622 हो गई है। अभी तक राज्य में 391048 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 69453 है।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन 8015 नये मामलों में से 4568 संगरोध से हैं जबकि 3447 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं। इनमें खोर्धा जिले में सर्वाधिक 1275 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
अनुगुल जिले जिले से 525 तथा बालेश्वर जिले से 100 संक्रमित मिले हैं। बरगढ़ जिले से 390 संक्रमितों की पहचान की गई है । भद्रक जिले से 145जबकि बलांगीर जिले से 198 संक्रमित की पहचान की गई है । बौद्ध से 103 , कटक जिले से 482 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
इसी तरह देवगड़ जिले से 101, ढेंकानाल जिले से 86 संक्रमित मिले हैं। गजपति जिले से 120, गंजाम जिले से 169, जगतसिंहपुर जिले से 149 संक्रमितों की पहचान की गई है। जाजपुर जिले 194 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। झारसुगुडा जिले से 386 संक्रमितों की पहचान की गई है। कलाहांडी जिले से 174 संक्रमित मिले हैं जबकि कंधमाल जिले से 61 संक्रमित मिले हैं। केन्द्रापडा जिले से 70 संक्रमित की पहचान की गई है। केन्दुझर जिले से 75 संक्रमितों की पहचान हुई है । खोर्धा जिले से 127 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
कोरापुट जिले से 127 मालकानगिरि जिले से 36 संक्रमित मिले हैं । मयुरभंज जिले से 199 , नवरंगपुर जिले से 320 संक्रमित मिले हैं जबकि नयागढ़ जिले से 187 संक्रमित की पहचान की गई है । नूआपडा जिले से 264 संक्रमित की पहचान की गई है । पुरी जिले से 306 संक्रमितों की पहचान की गई है । रायगड़ा जिले से 154 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है । संबलपुर जिले से 441 संक्रमितों की पहचान की गई है । सोनपुर से 207 संक्रमितों की पहचान हुई है । सुंदरगढ़ जिले से 735 नये मामले सामने आये हैं। इसी तरह स्टेट पूल में 236 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है ।