कोलकाता, 02 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई गिनती के बाद शुरुआती आधे घंटे में करीब 100 सीटों का शुरुआती रुझान सामने आ गया है। इन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है।
तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों पार्टियां एक दूसरे से आगे पीछे चल रही हैं। जबकि माकपा-कांग्रेस और आईएसएफ गठबंधन का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।
सभी पार्टियों के दफ्तर पर खामोशी है। वैसे तो चुनाव आयोग ने जीत का जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा कर रखा है, लेकिन सीटों के रुझान की वजह से प्रायः सभी पार्टियों के दफ्तरों में खामोशी छाई हुई है। चूंकि आंकड़े अचानक बढ़ और घट रहे हैं इसलिए कहीं भी किसी तरह की ना तो खुशी दिख रही है और न ही गम।
कोविड-19 की वजह से अधिकतर पार्टियों के दफ्तर में लोगों की कम भीड़ है।
2021-05-02