नई दिल्ली, 24 दिसंबर: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 हजार 15 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली मेट्रो के 5-ए चरण को मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस चरण के अतंर्गत तीन मेट्रो कॉरिडोर – आर के आश्रम से इंद्रप्रस्थ, एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज – को मंजूरी दी गई है और 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस विस्तार के साथ दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक लंबा हो जाएगा।
श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मेट्रो क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिले हैं और भारत चीन और अमेरिका के बाद विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया है।
श्री वैष्णव ने बताया कि आज स्वीकृत नये कॉरिडोर कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, सड़कों पर भीड़ कम करेगा और वायु गुणवत्ता में सुधार करेगा।
