आज पूरे देश में मनाया जा है राष्‍ट्रीय किसान दिवस

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : राष्‍ट्रीय किसान दिवस आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। यह दिन देश के विकास में किसानों के योगदान के सम्‍मान में मनाया जाता है। ग्रामीण मुद्दों की गहरी समझ और किसानों के कल्‍याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्‍य में यह दिवस मनाया जाता है। आज के दिन देश की प्रगति और उसे आकार देने में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए किसानों का सम्‍मान किया जाता है।

केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौधरी चरण की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के कल्‍याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और विकसित तथा आत्‍मनिर्भर के निर्माण में उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।

राष्‍ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर केंद्रीय उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने देश के अन्‍नदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री जोशी ने कहा कि किसानों के अथक परिश्रम, दृढ़ता और समर्पण से देशवासियों को न केवल भोजन मिलता है बल्कि देश की आत्‍मा को भी बल मिलता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्‍ट्र अपने किसानों का सदैव ऋणी रहेगा, जो देश की असली रीढ़ हैं।

Leave a Reply