सरकार ने वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक की सहायता से 6 महीनों में 608 करोड़ की धोखाधड़ रोकी

नई दिल्ली, 22 दिसंबर : सरकार ने वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक-एफ आर आई की सहायता से केवल छह महीनों में छह सौ साठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी रोकी है। संचार मंत्रालय ने बताया कि एक हजार से अधिक बैंकों, तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन प्रदाताओं और भुगतान प्रणाली संचालकों ने डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म को अपनाया है।

एफ आर आई को भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के सक्रिय सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इससे बैंकों और वित्तीय संस्थानों की बड़े पैमाने पर भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। मंत्रालय ने संचार साथी प्लेटफॉर्म का सक्रिय रूप से उपयोग करने वाले सभी जागरूक नागरिकों और साइबर योद्धाओं के प्रयासों की सराहना की है। मंत्रालय ने नागरिकों से नागरिक-केंद्रित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए संचार साथी वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का उपयोग करने का भी आग्रह किया है।

Leave a Reply