प्रधानमंत्री मोदी ने असम के नामरूप में 10,601 करोड़ रुपये के उर्वरक संयंत्र की रखी आधारशिला

नई दिल्ली, 21 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज असम में डिब्रूगढ जिले के नामरूप में 10,601 करोड रुपये की लागत वाले उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी। इस परियोजना का उद्देश्‍य इस क्षेत्र में उर्वरक उत्‍पादन को सशक्‍त बनाना और कृषि वृद्धि को समर्थन देना है। यह संयंत्र प्रतिवर्ष बारह लाख सत्तर हज़ार मीट्रिक टन यूरिया का उत्‍पादन करेगा। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि इस संयंत्र से उर्वरक आयात पर निर्भरता कम होगी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुराने कारखानों की तकनीक अप्रासंगिक हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया। इस कारण नामरूप की कई इकाइयां बंद होती गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब डबल इंजन वाली सरकार कांग्रेस की पैदा की गई समस्‍याओं का समाधान कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि 2014 में पूरे देश में सिर्फ 225 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्‍पादन होता था। पिछले दस, ग्‍यारह वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद यह उत्‍पादन बढकर लगभग तीन सौ छह लाख मीट्रिक टन हो चुका है।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी के पश्‍चिम बोरागांव में शहीद स्‍मारक क्षेत्र में, असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अपर्ति की। श्री मोदी गुवाहाटी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत असम के 25 मेधावी विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे। यह चर्चा ब्रहमपुत्र नदी पर एक क्रूज पर होगी।

श्री मोदी ने कल गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाइ अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि असम और समूचा पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के विकास के लिए एक नये प्रवेश द्वार के रूप में उभर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि बदलाव की यह प्रक्रिया बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी पर सरकार द्वारा निरंतर ध्‍यान केंद्रित करने को दर्शाती है।

Leave a Reply