नई दिल्ली, 21 दिसंबर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि देश के विकास के लिए समाज का संगठित होना आवश्यक है। संघ की सौवीं वर्षगांठ पर आज कोलकाता की साइंस सिटी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू समाज को संगठित करने की जरूरत है। डॉ. भागवत ने स्पष्ट किया कि संघ का गठन किसी के विरोध या प्रतिक्रिया से नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि संघ किसी व्यक्तिगत या संगठनात्मक लाभ के लिए काम नहीं करता।
2025-12-21
