हम हर तरह के हालात के लिए तैयार हैं, यहां की सभी रिपोर्ट दिल्ली भेज दी गई हैं: मुख्यमंत्री

अगरतला, 19 दिसंबर: भारत हर तरह के हालात के लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली को नियमों के मुताबिक बॉर्डर पर सभी मामलों की जानकारी दे दी गई है। बांग्लादेश के हालिया हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री प्रोफेसर डॉ. माणिक साहा ने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर गई हैं, तब से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता था कि हालात कहां जा सकते हैं। उनके बांग्लादेश छोड़ने के तुरंत बाद, उस देश की कई जेलें खोल दी गईं, जिससे चोर, डकैत और चरमपंथी समेत कई तरह के अपराधों में शामिल लोगों को रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से मौजूदा हालात बिगड़े हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बॉर्डर के हालात से जुड़ी सभी रिपोर्ट नियमों के मुताबिक केंद्र सरकार और दिल्ली को भेज दी गई हैं। भारत किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बॉर्डर और बॉर्डर इलाकों की सुरक्षा पक्की करने के लिए हर समय कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी के मामले में भारत बहुत आगे है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बॉर्डर पर और ह्यूमन गार्ड की ज़रूरत काफी हद तक कम हो गई है। उन्होंने कहा कि ड्रोन और एडवांस्ड सर्विलांस सिस्टम के ज़रिए दुश्मन की संभावित गतिविधियों को रोकना मुमकिन है।

Leave a Reply