BJP के नए नियुक्त ऑल इंडिया वर्किंग प्रेसिडेंट ने स्टेट BJP प्रेसिडेंट से मुलाकात की

अगरतला, 17 दिसंबर: त्रिपुरा स्टेट BJP प्रेसिडेंट और MP राजीव भट्टाचार्य ने आज नई दिल्ली में BJP सेंट्रल ऑफिस में भारतीय जनता पार्टी के नए नियुक्त ऑल इंडिया वर्किंग प्रेसिडेंट नवीन नितिन से शिष्टाचार मुलाकात की।

मीटिंग के दौरान, उन्होंने स्टेट BJP की तरफ से नए नियुक्त वर्किंग प्रेसिडेंट का पद संभालने के लिए नवीन नितिन को दिल से बधाई दी।

MP ने कहा कि मीटिंग में ऑर्गनाइजेशन के फ्यूचर प्लान, पार्टी की एक्टिविटी को और ऑर्गनाइज और मजबूत करने की स्ट्रेटेजी, साथ ही देश और समाज के ओवरऑल डेवलपमेंट को और तेज करने के तरीकों पर डिटेल में बातचीत हुई।

दोनों नेताओं ने पार्टी की आइडियोलॉजी और लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए ग्रासरूट लेवल पर ऑर्गनाइजेशन को मजबूत करने की इंपॉर्टेंस पर जोर दिया।

Leave a Reply